आज (14 सितम्बर ) हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में जे० एच० तारापोर स्कूल के प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
हिन्दी भाषा की महत्ता हमारे जीवन में किस प्रकार व्याप्त है यही दर्शाने के लिए कक्षा एक से लेकर बारवीं तक की छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ रखीं गईं थीं । जिसमें बच्चों ने काफ़ी उत्साह से भाग लिया ।
प्रथम स्थान के विजेताओं की सूची :-
ग्रीटिंग कार्ड बनाना :
कक्षा -VI साराक्षि पानी
‘सुविचार ‘ अर्थ सहित
कक्षा VII – स्नेहप्रीत कौर / ज़ोया ख़ुर्शीद
‘हिन्दी दिवस ‘पर चार्ट बनाना:
कक्षा VIII – प्रतिमा दास/ श्रिया बर्धा
पलक प्रिया / अनुष्का
अनुच्छेद लेखन
कक्षा IX – भूमिका ओझा
हास्य कविता
कक्षा X – श्रेया सुमन / अनिष्का सिन्घल
वाद-विवाद प्रतियोगिता
कक्षा XI एवं XII- उमा महेश्वरी