हिंदी दिवस

दिनांक १४-०९-२०१८ को स्कूल में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे सुबह के समय विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गयी | जिसमे कक्षा एक से लेकर बारहवी तक की सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया | जैसे कार्ड मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, कोलाज मेकिंग, कहानी लेखन आदि | शाम को वाक् शक्ति प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे  कक्षा छः से लेकर बारहवी  तक के  चुंनिंदा प्रतिभागी थे | मुख्य आकर्षण का केंद्र कक्षा छहः की काव्य नाटिका थी जो की विक्रम बेताल की कहानी पर आधारित थी  | जो सभी को बहुत पसंद आयी  | मुख्य अतिथी के रूप में श्रीमती नेहा तिवारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया  |  अंत में पुरष्कार देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया | श्रीमान बोधनवाला सर और श्रीमती रुबीना मेम  ने पुष्प गुच्छ देकर मेहमानों का स्वागत किया |