मतदान जागरूकता अभियान -2024

एच० तारापोर स्कूल में पिछले कई दिनों से चल रहे मतदान जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
*प्रार्थना सभा में हाई स्कूल के बच्चों ने मतदान जागरूकता फैलाने की शपथ ली ।
*स्कूल के बरामदे में सेल्फ़ी कार्नर बनाया गया है ।
*आर्ट कल्ब की छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया ।
*पहली बार मतदान करने वाले बच्चों के बीच चुनाव को लेकर जागरूकता फैलायी गयी ।
*छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।
*नुक्कड़ नाटक संदेश देने का एक सशक्त माध्यम है, 20 तारीख़ की संध्या, अभिभावकों के समक्ष इसी अभियान के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने की तैयारी की गई है ।
स्कूल की प्रधानाचार्या एवं उप प्रधानाचार्या ने छात्राओं को उनके प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया ।