दिनांक १ मई २०१८ को जे. एच. तारापोर स्कूल में मई दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं , दीदी एवं भईया द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई | कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा बनाये गए हाथ पंखा एवं कक्षा नौ की छात्राओं ने रोजमर्रा प्रयोग में आने वाली वस्तुएं प्रदान की |हमारी प्रधानाचार्य श्रीमती लता शरत ने सभी दीदी एवं बहादुर भाइयों के कार्य की सराहना की और उन्हें मई दिवस की शुभकामनायें दी |